पद का नाम:

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक अर्थात डाटा इन्ट्री आपरेटर फार्म व भर्ती, जिलेवार वैकेन्सी का फार्म डाउनलोड करें।

पोस्ट डेट या अपडेट की तारीख:

12 मई 2022 सुबह 12 बजकर 30 मिनट पर

पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग नें जिलेवार पंचायत सहायक कम डाटा इन्ट्री आपरेटर DEO के पद के लिये भर्ती जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इसकी समस्त योग्यता को पूरा करते हैं वे इसका आफलाइन फार्म 18 मई 2022 से 3 जून 2022 तक भर सकते हैं। किस जिले मे कितना पद है किस ब्लाक में कितना पद खाली है। इन पदों के लिये योग्यता क्या है। किस प्रक्रिया का क्या मेन डेट है, ये समस्त जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग भर्ती

पंचायत सहायक कम DEO अर्थात डाटा इन्ट्री आपरेटर भर्ती 2022

भर्ती में सूचना का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।

WWW.SARKARIWARDI.COM

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आवेदन प्रारम्भ : 18/05/2022
  • आफलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख: 03/06/2022
  • मेरिट लिस्ट जारी होगा : 10 जून से 17 जून तक

परीक्षा शुल्क बिल्कुल फ्री है।

  • सामान्य वर्ग व पिछड़ी जाति के लिये/EWS : 00/-
  • :अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिये 0/-

उपरोक्त पद के लिये उम्र सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 Years.
  • अधिकतम आयु : 40 Years
  • नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त मिलेगा

रिक्तियों का कुल विवरण : 2783 पद

पद का नाम

कुल पदों की संख्या

योग्यता

पंचायत सहायक कम DEO डाटा इन्ट्री आपरेटर पद 2783
  • अभ्यर्थी उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिये जहाँ से व आवेदन कर रहा है।
  • भारत के किसी भी राज्य से 12 वीं की परीक्षा पास हो।

आफलाइन फार्म भरने की पूरी जानकारी

  • उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग नें जिलेवार पंचायत सहायक कम डाटा इन्ट्री आपरेटर DEO के पद के लिये भर्ती जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इसकी समस्त योग्यता को पूरा करते हैं वे इसका आफलाइन फार्म 18 मई 2022 से 3 जून 2022 तक भर सकते हैं। किस जिले मे कितना पद है किस ब्लाक में कितना पद खाली है। इन पदों के लिये योग्यता क्या है। किस प्रक्रिया का क्या मेन डेट है, ये समस्त जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
  • फार्म भरने के बाद जमा कहाँ पर करना है : ग्राम पंचायत आफिस में या विकास खण्ड आफिस में या जिला पंचायत राज आफिसर के आफिस में।
  • अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि फार्म भरने से पहले यूपी पंचायत सहायक के भर्ती आवेदन फार्म को भली भाँति पढ़ लें तब आवेदन फार्म भरें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे शैक्षणित विवरण, आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट या फोटोकापी जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर नोटिफिकेशन पढ़ लें

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड फार्म

Click Here

Download नोटिफिकेशन

Click Here

डाउनलोड जिलेवार भर्ती पदों का विवरण

Click Here

यूपी पंचायती राज विभाग की आफिशियल साइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपकों इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत दिया जा रहा है।
    पंचायती राज विभाग की तरफ से उठाया गया ये कदम अति सराहनीय है। सरकार के इस नयी तरह की सृजनात्मक सोच से हजारों परिवारों को एक सहारा मिलेगा। समस्त उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद एवं ब्लाक से ग्राम पंचायतों का चयन करके कुल 2783 पदों पर आवेदन माँगे गये हैं। इस पदों पर भर्ती के लिये जिला पंचायत राज आफिसर या विकास खण्ड आफिसर या ग्राम पंचायत आफिस के माध्यम से चयन होना है ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तीन कार्यालयों के विकल्प हैं। अभ्यर्थी किसी भी आफिस में अपना आवेदन फार्म जमा कर सकता है।
    panchayat sahayak

    प्यारे पाठकों आपको यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि रोजगार के क्षेत्र में सरकार का यह प्रयास काफी हद तक अच्छा माना जा रहा है। साथ ही साथ यह भी बताना चाहूँगा की सरकार का प्लान 100 दिन में रोजगार उपलब्ध होगा। इस पर भी सरकार कार्य योजना बना चुकी है।
    आयु सीमा की गणना:-
    यूपी पंचायत सहायक पद के लिये आयु की गणना इस प्रकार है: कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिक से अधिक आयु 40 वर्ष होनी चाहिये अर्थात अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये
    कुल कितने पद थे?
    मै आपको इस बात से भी अवगत करवा रहा हूँ कि कुल पदों की संख्या 2783 है जिसमें से समस्त प्रदेश के समस्त ब्लाक के अभ्यर्थी अपनी अपनी किस्मत आजमायेंगे।
    शैक्षणिक योग्यता :-
    पंचायत सहायक पद यानी डाटा इन्ट्री आपरेटर पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गयी है। जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है।
    अब बात करते हैं कि शारीरिक योग्यता का क्या मानक रहेगा:
    शारीरिक योग्यता के सम्बन्ध में कोई जानकारी सार्वजनिक नही की गयी है। अतः अभ्यर्थी इसको नगण्य मानकर आवेदन करें।
    आवेदन शुल्क की जानकारी:-
    पंचायत सहायक पद के लिये किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लागू है। अतः अभयर्थी किसी प्रकार का आवेदन शुल्क कही न जमा करें।